बंदियो द्वारा बनाएं गए थैले को जिलाधिकारी ने किया लांच
15 और 20 रूपए में स्टाल पर मिलेगा थैला
जलालाबाद, कन्नौज। पर्यावरण बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ताकि हम सब हवा में खुलकर सांस ले सके। “पालीथीन हटाओं, पर्यावरण बचाओं’’ के उद्देश्य से बंदियो द्वारा बनाएं गए थैले को जिलाधिकारी द्वारा लांच किया गया। अनौगी स्थित जिला कारागार में ’’वन जेल वन प्रोडक्ट’’ योजना के अन्तर्गत ’’पालीथीन हटाओं, पर्यावरण बचाओं’’ के उद्देश्य से जिलाधिकारी शुभांत शुक्ल ने निरूद्ध बंदियों द्वारा बनाये जा रहे कपड़े के दो प्रकार के थैलेे (कैर्री बैग) की लांचिग की। बताया गया कि साधारण थैले का मूल्य पंद्रह रुपये तथा चेन वाला व अधिक सामान रखने वाला थैले का मूल्य बीस रुपए है। बंदियों को भी प्रति थैला दो, तीन रुपए की दर से मजदूरी दी जायेगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि आज से इनकी विक्री कारागार के बाहर एक स्टाल के माध्यम से की जायेगी। तदोपरान्त शहर में विभिन्न स्थानों पर भी स्टाल लगाकर इनकी विक्री की जायेगी। लॉचिंग के दौरान जिलाधिकारी के साथ जेल अधीक्षक मो. अकरम खॉ व प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार रहे।
