लूट की घटना निकली फर्जी पुलिस बाईक बरामद कर युवकों पर हुई कार्रवाई।
पुलिस की जांच पड़ताल में मामला रूपयो के लेनदेन का निकला
सौरिख कन्नौज
लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने छीनी गई बाइक को भी बरामद कर दोनों युवकों को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया

थाना इंदरगढ़ के कस्बा हसेरन निवासी विमल कुमार पुत्र रामेंद्र सिंह बिस्किट ब्रेड का काम करते हैं जो कि अपनी बाइक से जगह-जगह ब्रेड ब बिस्किट को सप्लाई करते थे विमल कुमार का तालग्राम थाने के गांव नगला छोटे निवासी रामजीवन राजपूत पुत्र विश्राम सिंह के साथ रुपए का लेनदेन था शुक्रवार की शाम सौरिख थाना क्षेत्र के नगला बीरभान गांव के समीप विमल कुमार व रामजीवन राजपूत के बीच रुपए को लेकर आपस में विवाद व मारपीट हो गई विमल द्वारा रुपए न देने पर राम जीवन विमल की बाइक को लेकर वहां से चला गया जिसकी झूठी लूट की सूचना विमल कुमार ने फोन द्वारा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ब कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया जांच पड़ताल में दोनों युवकों से पूछताछ की गई पूछताछ में मामला रुपए का लेनदेन का निकला जिसके चलते पुलिस ने दोनों युवकों पर चोरी सहित लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में उप निरीक्षक नसीम खान ने दोनो युवकों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया
पुलिस कप्तान अमित कुमार आनन्द ने खुलासा करते हुए बताया कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन निवासी विमल ने दो माह पूर्व तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छोटे निवासी रामजीवन राजूत पुत्र बिश्राम सिंह से 29200 रुपये उधार लिए जिसको वह बार बार मांग रहा था।जिसकी लगभग 40 बार बातचीत भी हुई।आगरा लखनऊ सर्विस रोड पर नगला वीरभान के पास दोनों में लेनदेन को लेकर विवाद होगया और वह बाईक लेकर चला गया।जिसपर विमल ने पुलिस अपने लूट होने की सूचना दी जिसपर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल ले आये पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी पुलिस ने मदारी पुर गांव से बाईक बरामद की पूछताछ के दौरान रामजीवन का नाम आने पर पुलिस साथ लेकर आई पूछताछ में रुपयों के लेनदेन का मामला पाया वही लूट का मामला फर्जी निकला जिस पर दोनों के खिलाफ करवाई की गई।