एसडीओ ने टीम के साथ चलाया विद्युत चेकिंग अभियान
• चेकिंग के दौरान 18 बकायेदारों की काटी केविल
• एसडीओ ने उपभोक्ताओं से प्रतिमाह समय से बिल जमा करने की अपील की
जलालाबाद, कन्नौज। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बिजली विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटकर कार्रवाई भी की जा रही है बुधवार को एसडीओ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम सफीपुर जप्ती में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एसडीओ ने लोगों से बिजली का बिल समय पर जमा करने को कहा। लोगों को बिजली का महत्व समझाने के साथ ही अपने अधीनस्थो को क्षेत्र में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों के खिलाफ वसूली में तेजी लाने की बात कही। एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि चेकिंग में 35000 रुपये से अधिक 18 बकायेदार उपभोक्ताओं के केविल काटी गई। और कुल 25000 रुपये का राजस्व बसूल किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलेगा। इस अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान जेई सहित विद्युत कर्मी मौजूद रहे।