संदिग्धपरिस्थितियों में हुई नाबालिग की मौत ।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया

सौरिख कन्नौज
घर के अंदर जमीन पर पड़ा मिला शव म्रतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया वही तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी।
थाना क्षेत्र के ग्राम जमाली नगला का है । धर्मेंद्र गिहार पुत्र मुन्ना गिहार निवासी अम्बेडकर नगर की पत्नी सोनी तीन माह से गुड्डू पुत्र चंदेला के यहाँ लिवइन रिलेशन में रह रही थी ।उसके साथ मेरा पुत्र भोलू उम्र 12 वर्ष रहता था।29 जुलाई सोमवार की रात उसकी मौत होगयी जिसकी जानकारी सुबह हम लोगो को हुई वहां जाकर देखा तो बेटे का शव जमीन पर पड़ा हुआ है।उसके पास सोनी बैठी हुई थी।और बाकी घर वाले भाग गए वही मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
म्रतक पिता ने पत्नी व प्रेमी के परिजनों पर हत्या कर मारडालने का लगाया आरोप
मृतक भोलू के पिता ने अपनी पत्नी सोनी उसके प्रेमी गुड्डू पुत्र चंदेला के साथ साथ उसके परिजनों ने हत्याकर मारडालने का आरोप लगाया वही पुलिस ने मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर म्रतक की मां को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।