एडीएम व एएसपी ने आर.टी.ओ कार्यालय पर की छापेमारी
14 को हिरासत में लेकर की कार्यवाही
कन्नौज। आर.टी.ओ. कार्यालय के बाहर ड्राइविंग लाइसेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 14 दलालों को हिरासत में लिया गया। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आर.टी.ओ. कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकाने एवं झोपडिया खोली हुई है। जो कि आर.टी.ओ. कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेन्स एवं ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यूवल आदि काम करवाने हेतु लोग जाते है। उन लोगों से यह कहकर कि तुम्हारा काम हमारे माध्यम से हो सकता है। एवं काम कराने के बदले में अवैध वसूली करते है एवं ये लोग काम करवाने हेतु आने वाले लोगों को यह कहकर धमकाते है। कि यदि तुम लोग हमारे माध्यम से काम नहीं करवाओगें तो तुम्हारा काम नही होने देगे। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जय प्रकाश शर्मा के साथ आर.टी.ओ कार्यालय पंहुँच कर छापामारी की कार्यवाही की गयी। जिसमें करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच पडताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
