बीज भंडार की दुकानों पर निरीक्षण से मचा हड़कंप

दो दुकानों के लाइसेंस किए निलंबित, तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

कन्नौज। शासन द्वारा जारी निर्देशन में खरीफ सीजन में बीजों की दुकानों पर छापेमारी हेतु जिलाधिकारी शुभांत शुक्ला द्वारा तीनों तहसीलों में टीमों का गठन किया गया। तहसील कन्नौज में अप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही तहसील छिबरामऊ में जिला कृषि अधिकारी एवं तहसील तिर्वा में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा छापेमारी की गई। जनपद में कल 42 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जहां से 14 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिलने पर अंकुर बीज एजेंसी कन्नौज, अंकुर बीज भंडार कन्नौज के लाइसेंस को निलंबित किया गया तथा द्विवेदी बीज भंडार छिबरामऊ, न्यू बालाजी बीज एजेंसी छिबरामऊ एवं सौरिख में भी एक बीज भंडार की दुकान पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। खरीफ सीजन प्रारंभ हो चुका है किसानों द्वारा धान की नर्सरी डालने का कार्य कुछ दिनों में प्रारंभ किया जाना है ऐसे में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी आयोजित की गई है। जो आगे भी जारी रहेगी। किसान भाइयों को सुझाव दिया जाता है। कि वह बीज खरीदते समय दुकानदार से बिल अनिवार्य रूप से लें। यदि किसी दुकानदार द्वारा कैश मेमो नहीं दिया जाता है। अथवा अन्य कोई समस्या है। जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार का कहना है कि किसान भाइयों को कोई समस्या हो तो मोबाइल नंबर 8272893015 पर शिकायत कर सकते हैं। कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है। तो ऐसी दशा में संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत कार्रवाई की जाएगीl

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *