लोकसभा चुनाव: सुब्रत पाठक की जीत के लिए भाजपाइयों ने किया हवन
जलालाबाद के श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हवन कर जीत की कामना की
जलालाबाद, कन्नौज। लोकसभा चुनाव-42 का मुकाबला बड़ा दिलचस्प नजर आ रहा है। कही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की जीत लिए शतचंडी का पाठ तो कही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए हवन पूजन हो रहे है। बीते दिन गंगा तट के मेहंदीघाट स्थित मंदिर में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव की जीत के लिए 108 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी का पाठ किया गया। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की जीत के लिए लोगों ने हवन किया। शनिवार को कस्वा के प्राचीन श्री दखिण मुखी हनुमान मंदिर में बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक की जीत के लिए हवन किया गया। अयोध्या के आचार्य मृतुंजय मिश्रा ने हवन कराया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। सांसद सुब्रत पाठक की जीत की कामना के साथ शुरू हवन करीब एक घंटा चला। सुबह करीब 11 बजे भाजपा कार्यकर्ता आचार्य मृत्युंजय मिश्रा के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे भाजपा नेता अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि हनुमान मंदिर में जीत की कामना के लिए यज्ञ किए जाने से विजय मिलती हैं। इसी उद्देश्य से हवन कराया गया। इस मौके पर अंकित पांडेय, देवेश पांडेय, मोहित त्रिवेदी, कुलदीप त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, मंगलम, विनीत, पिंटू, आशीष त्रिवेदी, देवेन्द्र आदि लोग रहे।