चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा ने झोंकी ताकत।
काफिले के साथ शिवपाल यादव ने किया तूफानी दौरा
सौरिख कन्नौज
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी स्टार प्रचारक शिवपाल यादव ने तूफानी दौरा कर अखिलेश यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा।
लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार के अंतिम दिन शिवपाल यादव का काफिला सकरावा में राजीव कश्यप, खड़नी में मगन सिंह बैस नगर में चौधरी मनीष यादव,ताहिर अली उर्फ लल्ला बाबू,तौसीफ यूसफ़ ,पूर्व चेयरमैन शाकिर अली के आवास पर पहुंच कर अखिलेश यादव को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाये वही काफिला विजय सिंह विद्रोही के विद्यालय में पहुंच कर मौजूद लोगो से संपर्क कर वोट मांगे।
इस दौरान इंजीनियर अनिल पाल
पूर्व विधायक तहिरहुसेन सिद्दीकी
अजीत यादव,सत्तार हुसैन,सर्वेश यादव,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
शिवपाल यादव के न आने पर मायूस होकर लौटे कांग्रेसी।
नगर में कांग्रेसी नेता वजाहत हुसैन उर्फ गुड्डू नंबर दार के यहां शिवपाल यादव जी के आने कार्यक्रम था।जिनसे मिलने के लिए सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।लेकिन शिवपाल जी के न आने पर कांग्रेसी नेता मायूस होकर लौट गए।इस पूर्व विधान सभा प्रत्याशी वजाहत हुसैन ने कहा कि।इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव जी के प्रचार के लिए शिवपाल जी के आने का कार्यक्रम था।जिसके चलते सुबह से गठबंधन कार्यकर्ता कई घंटों तक इंतजार करते रहे उनके न आने पर सैकड़ों कार्यकर्ता मायूस होकर चले गए।जिसके चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में मायूसी छागयीं
कांग्रेस जिलामहासचिव शशिकांत गुप्ता ने कहा कि समाज वादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव जी के न आने से कार्यकर्तों में निराशा रही लेकिन हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के साथ है।सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को जिताने के लिए मतदान करेंगे इस दौरानसत्यदेव त्रिपाठी ,राजीव गुप्ता कब्बन लम्बरदार, अलीअब्बास प्रधान अहमद ,पूर्व प्रधान समशुल
मुन्ना खां,नूरा ठेकेदार छुट्टन लम्बरदार, सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रूठे कांग्रेसियो को मनाने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने लोगोके बीच पहुंच कर कहा कि समय कम होने कारण आप लोगो के बीच नही आसके आप लोग सपा के पक्षमे मतदान कर भारी मतों से अखिलेश जी को जिताये।