मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 65 पेटी अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
कन्नौज। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी टीम एवं प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने मुखविर की सूचना पर गुड़गाँव से बिहार जा रहे एक कंटेनर एच.आर38डबल्यू 4501 जिसमें अवैध शराब थी तथा भ्रमित करने के लिए ट्रक पर आगे ON ARMY DUTY लिख रखा है। जिसको मंडी अंडर पास कानपुर की तरफ सड़क के किनारे से संयुक्त टीमों द्वारा घेराबन्दी कर कंटेनर सहित दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण़ के कब्जे से राजस्थान की बनी अवैध रौयल क्लासिक व्हिस्की 65 पेटी जिसमें 1755 अदद टेटरा पैक (180 एम.एल.) कुल 316 लीटर मय परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर, 02 अदद मोबाइल बरामद हुए। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इसी ट्रक से पहले भी कई बार इसी तरीके से अवैध शराब का परिवहन कर चुके है तथा भ्रमित करने के लिए शराब को मैंगो फ्रूट ड्रिंक की पेटियों में भर कर पेटियों को मिक्स कर लेते हैं और ट्रक पर आगे ON ARMY DUTY लिख लेते हैं जिससे पकड़े न जाए । किए गए परिवहन व शराब बिक्री से जो पैसा प्राप्त होता है उसी से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है।
