बाबा साहब के सपनों को सच कर रही भाजपा- असीम अरुण
आज 34 गावों में पहुंची गौरव यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत
कन्नौज। कन्नौज के चुनावी रण में आंबेडकर गौरव यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन है। यात्रा के संयोजक मंत्री असीम अरुण सोमवार को जनपद के 34 गावों तक यात्रा को लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल माला के साथ यात्रा का स्वागत किया। यात्रा सुबह 10 बजे भाऊ खुर्द से शुरू होकर रात्रि 8 बजे समाप्त हुई। यात्रा के दौरान सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने भाऊ खुर्द गांव में समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाया। असीम अरुण ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार बनी तो कन्नौज के मेडिकल कालेज से बाबा साहब के नाम को हटा दिया गया था। बाबा साहब और उनके अनुयायियों से समाजवादियों के नफरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि न सिर्फ बाबा साहब का नाम हटाया बल्कि उनके नाम का जो बोर्ड लगा था उसे भी तोड़ दिया गया। लेकिन बीजेपी ने सम्मान पूर्वक एक बार फिर मेडिकल कालेज को बाबा साहब के नाम पर करने का काम किया है। ये सिर्फ बाबा साहब का ही नहीं बल्कि लाखों दलित, वंचित, किसान और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों का सम्मान है। अखिलेश यादव जी को हमारे महापुरुषों बाबा साहब, स्व. बाबू कल्याण सिंह और अब महाराणा प्रताप का अपमान करने की आदत हो गई है। इस अपमान का जवाब डंडा या गाली से नही, हम सब को वोट से देना है।