जोगी डेरा में रखी दस झोपड़ियो में लगी आग , गृहस्थी का सामान जला
फायर ब्रिगेड का स्टेशन हसेरन बना होता तो इतने घर न जलते
हसेरन। घास फूस से बनी झोपड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। एक घर से दूसरे घर में आग पहुंच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से झोपड़ी में रखा गृहस्थी के समान सहित कागजात जलकर राख हो गए। 10 घर आग की लपेट में आ गए। हसेरन के जोगी डेरा बरौली मे आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घास फूस से राखी झोपड़ी में आग लगते ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। सूरज व विनोद पुत्र मुंशीलाल , संजय पुत्र गोरखनाथ , अशोक नाथ पुत्र जगदीश , राजकुमार पुत्र रामबाबू , रवीना बेगम पत्नी समसुद्दीन , जेरा बेगम पत्नी राजू अली , सोनू पुत्र भारत शर्मा , रविकांत पुत्र राजू नाथ के घरों में आग लग गई। आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना इंदरगढ़ प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा , चौकी प्रभारी विनीत वर्मा , क्षेत्रीय लेखपाल , कानून गो सुरेंद्र पाल सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। हसेरन को फायर ब्रिगेड स्टेशन की मंजूरी मिल चुकी है। फिर भी ना तो थाना बना है ना ही फायर ब्रिगेड स्टेशन बन पाया । दमकल विभाग की गाड़ी लेट पहुंची ।बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।