मोदी और योगी का सपना पूरा करें कन्नौज की जनता साक्षी महाराज

अवंती बाई चौक का किया लोकार्पण

कन्नौज। वीरांगना महारानी अवंतीबाई की 166 वें बलिदान दिवस के मौके पर उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी ने सैकड़ों की तादात में उमड़े जनमानस से कहा कि गुमराह होकर गलती से भी गुमराह मत हो जाना और मोदी और योगी का सपना इस बार जो 400 पार के नारा है। उसको जरूर साकार करना। मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में जो जीत की माला पड़े उसमें जीत का एक फूल कन्नौज का भी होना चाहिए। साक्षी कन्नौज के तिर्वा बेला तिराहा पर अवंतीबाई की प्रतिमा अनावरण के उपरांत आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । तिर्वा का उपरोक्त स्थान अब अवंतीबाई चौक के नाम से जाना जायेगा। जनसभा से पूर्व बुधवार की दोपहर जिले के प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण, सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा, तिर्वा चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता,सहित जिला और तहसील स्तरीय बीजेपी नेताओं के सानिध्य में सैकड़ों की तादात में मौजूद लोधी समाज के लोगो ने अवंतीबाई के बलिदान दिवस के मौके पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली। यात्रा दोपहर कन्नौज मार्ग स्थित तिर्वा के मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर मुख्य मार्ग से तिर्वा नगर में प्रवेश करते हुये बेला मार्ग होते इंदरगढ़ तिराहा स्थित अवंतीबाई चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में गाजे बाजे के बीच समाज के लोग झंडे लिये हुये जिंदाबाद,जिंदाबाद, अवंतीबाई लोधी अमर रहें आदि नारेबाजी करते हुये झूमते नाचते आगे बढे। यात्रा इंदरगढ़ बेला वाया तिर्वा अवंतीबाई चौक पर पहुंची तो उपरोक्त सभी नेताओं के अलावा समाज के सैकड़ों लोगो ने अवंती बाई की प्रतिमा को नारेबाजी के साथ फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन किया। इसके उपरांत आयोजित विशाल जनसभा में भीड़ ने अनुशासन वाले सभी रिकार्ड तोड दिये। भारी भीड़ बनाये गये मंच के नजदीक तक पहुंच गई। यहां काफी समय तक अफरातफरी का माहौल रहा। आखिर में विधायक कैलाश राजपूत के अलावा अन्य नेताओं के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद भीड़ को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सका। इसके उपरांत जिला स्तरीय नेताओं,पदाधिकारियों की अलावा समाज के लोगों ने मंचासीन सभी नेताओं का स्वागत किया। किसी ने तलवार और अवंतीबाई की प्रतिमा, तो किसी ने विशाल मालायें और मुकुट पहनाकर मंचासीन नेताओं का स्वागत किया । इसके उपरांत जनसभा में मंत्री और विधायक, जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने भी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपने अपने विचार रखे। उन्नाव से राजस्थान के लिये जा रहे उन्नाव सांसद साक्षी महराज के कन्नौज से होकर जाने का पता चला तो उपरोक्त नेताओं के आग्रह पर वह भी सभा में पहुंचे। पहले अवंतीबाई चौक पर पहुंचकर माल्यार्पण किया और लोगों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया उसके बाद मंच से अपने विचार रखे। साक्षी ने अपने संबोधन में कहा, कि मोदी और आदित्यनाथ योगी की सरकार ही ऐसी है, जो देश और प्रदेश की जनता के सपने पूरे कर रही है। अभी कुछ दिन पहले अवंतीबाई की प्रतिमा को षडयंत्र रचकर कुछ विरोधियों ने हटवाने का काम किया, ऐसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने को इस बार को 400 पार का नारा दिया है। उसको हर हाल में पूरा करना देश और प्रदेश की जनता की जिम्मेदारी है। कन्नौज की जनता को भी किसी विरोधी के बहकावे में नहीं आना है और बीजेपी का सपना पूरा करना है। मोदी और जिले के घोषित बीजेपी प्रत्याशी की जीत मे एक फूल कन्नौज का भी होना चाहिए। जनसभा मे साक्षी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। देशभक्तों को फांसी दिये जाने का मुद्दा भी उठाया गया। तमाम अन्य मुद्दों जनता, किसान, बेरोजगारों, के हित में वर्तमान सरकार कितने बेहतर कार्य कर रही है, इसके अलावा कानून व्यवस्था कायम रहे, इसको भी बेहतर बनाए जाने आदि मुद्दों पर बीजेपी की सराहना करते हुए आज जनमानस खुद को कितना सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रभात वर्मा लालू, अनिमेष राजपूत, राघवेंद्र देव, प्रमोद राजपूत,उमाशंकर, संतोष राजपूत, अनिल बाबा प्रधान, ऋषि राजपूत, अशोक राजपूत, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *