आलू भंडारण के लिए, हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
जलालाबाद, कन्नौज। आलू भंडारण की कवायद शुरू हो गई है। शीतगृह पर नए सत्र की शुरूआत से पहले हवन पूजन किया गया।जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर के सामने हाइवे किनारे स्थित लिली कोल्ड स्टोरज के भंडारण का शुभारंभ का हवन पूजन के साथ हुआ। कोल्ड स्टोरेज के स्वामी बाबू जगदीश चंद्र पटेल, पुष्कर पटेल, पुरुषोत्तम पटेल ने विधि विधान से हवन पूजन कर मशीन रूम में मशीनों की पूजा अर्चना कर किसानों व्यापारियों से कहा कि किसान भाई जो पिछली 44 वर्षो से इस कोल्ड से जुड़े हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। जिस तरह आप लोग सहयोग कर रहे हैं। उसी तरह सहयोग करते रहे उन्होंने किसानों से अच्छी किस्म के आलू उत्पादन की बात कही। जिससे किसानों को आलू का अच्छा भाव मिले उन्होंने किसानों से चीपसोना आलू की पैदावार करने की बात कही। इसके लिए आप लोग नए बीज लगा कर अच्छा उत्पादन करे। उन्होंने कहा जब आलू की क्वालिटी अच्छी होगी तभी अच्छा भाव मिलेगा। कहा कि आलू भरते समय आलू की ग्रेडिंग पर भी ध्यान दे। इस मौके पर रावेंद्र कटियार, ग्रीश चंद्र, योगेंद्र यादव, कुलदीप कटियार, खुदलापुर प्रधान सुशील कुमार, विपिन कुमार, हरिनंदन सिंह, डा अभिषेक, कुलदीप कटियार, राम सिंह यादव, सुबोध सहित सैकड़ों किसान रहे।