कन्नौज। यूपी के कन्नौज में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले मध्याह्न भोजन का राशन बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने रास्ते में पकड़ लिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सदर कन्नौज विकासखंड के गोवा अमोलर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनने के लिए आने वाले राशन से विद्यालय में बच्चों के लिए भोजन बनाने की बजाय राशन को मतौली में बेच दिया जा रहा है।इस बात का खुलासा तो तब हुआ जब ग्रामीणों ने टेंपो पर लदे हुए राशन को सरकारी बोरे में देखा। ग्रामीणों के पूछने पर टेंपो चालक गोविंद ने बताया है कि उसे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने टेंपो में राशन लादकर मतौली गांव में ले जाने के लिए कहा था।उसे लेकर ही वह जा ही रहा था।तभी ग्रामीणों ने टेंपो में सरकारी बोरे में राशन को देखा तो उसे रोककर पूछा गया कि ये सरकारी राशन किधर लेकर जा रहा हैं।इससे चालक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा।इस दौरान ग्रामीण ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया हैं।लेकिन इस बात की जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क किया तो किसी ने फोन हो नहीं उठाया। इस पूरी घटना पर गोवा के प्रधान अभिषेक सिंह भदौरिया का बयान सामने आया है उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी बच्चों को भोजन दो बार बेचा जा चुका हैं।लेकिन इस बाद वह पकड़े गए हैं।इसकी शिकायत उच्चाधिकारी से की गई हैं।इसके साथ राशन को लदवाकर भेजने वाले टीचर फरार हो गए।