आठवीं शताब्दी के बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में संस्था के कैलेंडर व ध्यान वंदना कार्ड का लोकार्पण
कन्नौज। महिला विकास केन्द्र कन्नौज अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अन्तर्गत मनाए जा रहे आयोजनों की श्रंखला में आज आठवीं शताब्दी के बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में संस्था के कैलेंडर व ध्यान वंदना कार्ड का लोकार्पण केन्द्र की अध्यक्षता मधु शुक्ला की उपस्थिति में मुख्य अतिथि नीलम चौधरी अधिशाषी अधिकारी कन्नौज ने किया | इस अवसर पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मै संस्था के स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष के इस आयोजन में शामिल हुई | आप ने सभी को बधाई देते हुए अपने स्तर से संस्था को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया | संस्था की महामंत्री अनीता सक्सेना ने संचालन करते हुए संस्था कि उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला | मुख्य अतिथि का बैच लगाकर माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया | सुमन तिवारी, प्रीति शुक्ला, कांति सैनी, सरोज सिंह, रानी सैनी आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया |