राम भक्त पदयात्रा कर प्रभु के दर्शन को निकले

कन्नौज। अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर पूरे विश्व में उनके दर्शन के लिए लोग लालाहित हो रहे हैं। वहीं कुछ युवा राम भक्त अपने घरों से पैदल ही चलकर प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे है। कन्नौज जनपद के मढपुरा गांव स्थित मां काली देवी मंदिर पर जयपुर के युवाओं ने पैदल चलकर गुरुवार तक का सफर तय किया। मंदिर में पहुंचकर मां काली के दर्शन किए। मंदिर पुजारी आलोक दीक्षित ने सभी राम भक्तों को भोजन पानी की व्यवस्था की। वही राम भक्तों ने बताया करीब 707 किलोमीटर की दूरी हम सभी को तय करनी है। हम सभी जयपुर से प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या नगरी जा रहे है। आस्था और लगन को देखते हुए हजारों की संख्या में लोग पदयात्रा करते हुए प्रभु श्री राम के आगमन पर अयोध्या नगर पहुंच रहे हैं। जयपुर से निकले करीब आधा दर्जन युवा राम भक्त पैदल चलकर ही अयोध्या नगरी पहुंचेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *