गुवाहाटी से साइकिल चलाकर कन्नौज पहुंची एनसीसी की 14 छात्राएं हुआ भव्य स्वागत
कन्नौज। मेगा साइक्लोथॉन मे शामिल एनसीसी वर्ग की 14 लड़कियों के कैडेटों का सफर गुवाहाटी से साइकिल चलाकर इत्र नगरी कन्नौज पहुंचा हैं। यहां चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रा एन.सी.सी कैडेट एसबीएस इंटर कॉलेज कन्नौज कैडेट के. के. इंटर कॉलेज कन्नौज, डी. एन इंटर कॉलेज तिर्वा के एनसीसी कैडेट ने स्वागत किया। इन बच्चियों का स्वागत शहर के तिर्वा रोड स्थित बेहरिन गांव के निकट एक निजी पैलेस में किया गया हैं। यहां से यह सभी दिल्ली जा रही हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलेंगी। बालिकाओं का दल कन्नौज,इटावा और आगरा होते हुए यह यात्रा 28 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी। एनसीसी की ये 14 बेटियां साइकिल से 2107 किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं। राष्ट्र निर्माण और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मेगा साइक्लोथॉन टीम की 14 लड़कियां आज साइकिल चलाकर कन्नौज पहुंचीं। एनसीसी की 14 लड़कियां गुवाहाटी से साइकिल चलाकर दिल्ली जा रही हैं। दिल्ली पहुंचकर इन 14 बालिकाओं का दल अपने इस यात्रा का अनुभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलकर साझा करेंगी।
साइकिल यात्रा में ये छात्राएं शामिल
हिमांशी सिंह, दिव्या घोषना, श्रुति, सितारा, कुशमा, अमीषा, आश्रिता, संध्या, मुस्कान, स्मिता, नंदिनी, अंकिता, शिवांगी और दिव्यांशी।
इन बेटियो को ऐसे मिली ट्रेनिंग
इस यात्रा में शामिल लड़कियों की ट्रेनिंग 3 महीने पहले 29 सितंबर को शुरू कर दिया गया था। टीम लीडर कर्नेल अंजन सेनगुप्ता और डिप्टी टीम लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा ने ट्रेंड किया। इस टीम ने पब्लिक स्पीकिंग, साइकिलिंग एबिलिटी और फिजिकल हेल्थ को तरजीह दी गई। एक ऐसी टीम तय की गई, जो न केवल साइकिल चलाने में ही बेहतर हो, बल्कि टीम वर्क और नेशनल ड्यूटी की भी भावना से लबरेज हो।
कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच 14 दिन में 1507 किलोमीटर का सफर किया पूरा
कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच साइकिल से गुवाहाटी से निकलीं 14 लड़कियों ने करीब 1507 किलोमीटर की ये यात्रा महज 23 दिन में ही पूरा कर लिया है। अब यहां से दिल्ली तक जाना है।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इस यात्रा में विभिन्न भाषाओं एवं रहन-सहन को सीखा और रास्ते में हम सभी ने टीम वर्क करना सीखा।
आइए अब जानते हैं टीम में शामिल बच्चियों का अनुभव
टीम में शामिल अमीषा ने बताया कि इस यात्रा में हमें काफी अनुभव मिला। उन्होंने कहा कि रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां आई बहुत सी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा और उन कठिनाइयों के साथ हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिला यह सबसे अच्छा पल है हम लोगों के लिए। जब हम लोगों को बोला गया कि आप लोगों को 2107 किलो किलोमीटर साइकलिंग करनी है तो हम लोगों को लगा कि यह बहुत बड़ा लक्ष्य है। लेकिन हम लोगों को प्रैक्टिस कराया गया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत 29 सितंबर को हुई थी।जब कंपटीशन रखा गया था उन्होंने कहा कि पहले चरण में जब हम लोग 40 किलोमीटर गए तो बहुत थक गए।लेकिन जब हम लोगों ने प्रयास किया तो आज उसका परिणाम है कि हम लोग एक बड़ी यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि अब हम लोगों के मन में आता है, कि 2107 किलोमीटर बहुत कम है। हमें और भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुंचकर हम लोग प्रधानमंत्री से मिलेंगे यह सोचकर हमारे मन में काफी उत्साह और जोश है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी जर्नी चल रही है लेकिन हम लोग ठंड के धुंध से निकलते हुए का दृश्य अभी भी हमें याद है। कहा कि अगर लड़कियों को मौका मिले तो वह देश को चला भी सकती है और घर को चलाना वह कुछ भी कर सकती हैं।
असम से बिहार और फिर कन्नौज, हमें सभी जगहों पर लोगों का प्यार मिला: कर्नल अंजन गुप्ता
टीम लीडर कर्नल अंजन ने बताया कि असम से हम लोगों की यात्रा शुरू हुई थी। हम सभी बिहार से होते हुए कन्नौज पहुंचे हैं। अब इटावा और आगरा के रास्ते दिल्ली तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस पूरे रास्ते भर में हमें कुछ अच्छे तो कुछ खराब रास्तों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा की जगह-जगह लोगों का प्यार हमें मिला। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान या बच्चियों रुक कर स्थानीय लोगों से बातचीत भी करती थी और उन्हें महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बताती थी।
About The Author