पब्लिक न्यूज़ अड्डा से फर्रुखाबाद प्रेमलता राजपूत फर्रुखाबाद। जनपद मुख्यालय पहुंचकर बीसी सखियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभी ने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। जनपद के कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय पहुंचकर बीसी सखियों ने बी सी सखी स्वाभिमान संघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष संगीता तोमर के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष अंजली शाक्य ने क्षेत्र की बीसी सखी बहनों के साथ पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित पांच सूत्री मागो का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से जोड़े जाने की बात कही। सरकार द्वारा दिए गए रुपए के फंड को माफ करने , रुका हुआ मानदेय के साथ परमानेंट करने की मांग की। 15 लाख का बीमा कराये जाने की , और पांचवी मांग आधार सुधार का कार्य भी हम सबको दिए जाने की मांग की। कार्यक्रम में उपस्थित शारदा देवी , ललिता , रीता , शशी प्रभा , मनीषा , रानी , पूनम , रिंकी , ज्योति , नंदिनी , धनश्री सहित सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही।