गांव के लोगों ने सड़क निर्माण की खोली पोल , की शिकायत
कन्नौज। राज्य सरकार सड़क मार्ग को लेकर काफी प्रयास कर रही है। गड्ढा मुक्त सड़के ब सड़क मार्ग बनवाए जाने की बात कर रही है। सड़क मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही के चलते गांव के लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री असीम अरूण से की। भारत विकास यात्रा में आए क्षेत्रीय विधायक से गांव के लोगों ने सड़क निर्माण में हुई लापरवाही को लेकर उनसे शिकायत की। कुछ दिन पहले सड़क मार्ग को बनवाया गया था। सड़क मार्ग अपने आप में उखड़ता दिखाई दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क मार्ग अपने आप उखड़ गई। कन्नौज जिले के पचोर ग्राम सभा के लिए डाली की दामाद रोड 15 दिन भी नहीं चल सकी। डामर रोड अपने आप उखाड़ने लगा। गांव के लोगों ने इसकी शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। भारत विकास यात्रा में आए क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री असीम अरुण से गांव के लोगों ने सड़क मार्ग में हुई लापरवाही की बात कही। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सड़क मार्ग को सही बनवाए जाने की बात कही ।मुख्य अभियंता ने सड़क मार्ग का निरीक्षण कर ठेकेदार को दोबारा बनवा जाने के लिए कहा। वहीं मुख्य अभियंता ने पहुंचकर डामर रोड को नवीनीकरण करवाया। डामरीकरण देख लोगों ने खुशी जाहिर की।