यूरोप और अमेरिका में अपने आप्रवास नियम काफी कड़े कर दिए.
अमेरिका – हाल के दिनों में यूरोप और अमेरिका में अपने आप्रवास नियम काफी कड़े कर दिए गए हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले, इसराइल और हमास के बीच जंग और कई अफ्रीकी देशों में गृहयुद्ध की वजह से गै़र-क़ानूनी तरीके से अमेरिका और यूरोप जाने वाले लोगं की संख्या बढ़ी है.ऐसे में मानव तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई है. दुनिया के कई देशों से ये रैकेट चलाने वाले लोग गै़र-क़ानूनी तरीके से लोगों को अमेरिका और यूरोपीय देशों में ले जा रहे हैं.हालांकि इन देशों में बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगाई जा रही है. ब्रिटेन ने कहा है कि ब्रिटेन में परिवार लाने वाले लोगों को सालाना 38,700 पाउंड कमाने होंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि ये क़ानून 2025 की शुरुआत में लागू हो जाएगा.
कुछ दिन पहले ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने आप्रवासियों की संख्या कम करने के लिए पांच सूत्री योजना का ऐलान किया.उन्होंने कहा था कि पिछले साल तीन लाख लोग ब्रिटेन आने की योग्यता रखते थे. लेकिन अगले कुछ सालों के दौरान इतनी अधिक संख्या में लोग ब्रिटेन नहीं आ पाएंगे.
2022 में ब्रिटेन में 7,45,0000 आप्रवासी आए थे. इस पर क्लेवरली ने कहा कि बहुत हो चुका है. आप्रवासी नीति को निष्पक्ष और पारदर्शी होना होगा.