विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर।

सामूहिक सहभागिता केतहत विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट आनंद चतुर्वेदी
सौरिख कन्नौज
इलाके के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर दिखाए इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
विकास खण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसेपुर करन में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रदर्शनी में कक्षा 10 की छात्राओं में पूजा, विजय लक्ष्मी, दीपांशी, रूबी,अंशिका संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर और छात्रों में अभिषेक, देवांशु, अवनीश,विजयपाल और अंकित संयुक्त रूप से प्रथम रहे।दूसरे स्थान पर लवी पाल,पल्लवी तथा तीसरा स्थान पर राहुल और पुष्पेंद्र को मिला।इसके अलावा सामूहिक सहभागिता व इको कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, समूह की महिलाओं के अलावा अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे और नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की।इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेश कुमार,अध्यापक, सत्यभान सिंह, अमरेंद्र सिंह,दशरथ यादव, शिवराम मौर्य,आबदा बानो,एएनएम आरती वर्मा ग्रामप्रधान और अभिभावक मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *