एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ

बिना हेलमेट बाइक सवार चालकों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान कर किया जागरूक

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद द्वारा तिर्वा क्रासिंग से यातायात प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।और नागरिकों को सड़कों पर सुरक्षित रूप से चलने की प्रेरणा दी। एसपी ने बताया कि पूरे माह जनपद में विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के पालन के लिए विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जाएंगे। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा सके। इस अवसर पर एक विशेष प्रस्तुति के तहत एक कलाकार यमराज के रूप में उपस्थित रहा। जिसने बिना हेलमेट बाइक चला रहे। व्यक्तियों को रोककर जागरूक किया। यमराज के रूप में प्रस्तुत कलाकार ने लोगों को यह संदेश दिया कि यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती है। बिना हेलमेट के बाइक चलाना न केवल कानूनी उल्लंघन है। बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। एसपी ने बाइक सवार चालकों को नि: शुल्क हेलमेट वितरित किए। तथा उन्हें हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। अपील कि की हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। और तेज गति से वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक बनकर हम सभी अपने और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर प्रियंका बाजपेयी, क्षेत्राधिकारी लाइन, यातायात प्रभारी आफाक खां सहित पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *