ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में विद्यालयों को निपुण बनाने पर दिया जोर
जलालाबाद, कन्नौज। कस्वा में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवीन पाठ पुस्तक पर आधारित शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवीन पाठय पुस्तक पर आधारित शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिवस में एआरपी सत्यपाल सिंह ने प्रशिक्षण का उद्देश्य वी परिचय के साथ-साथ एकेडमिक वर्ष 2024- 25 में पाठ पुस्तक कार्य पुस्तिका व अन्य शिक्षक अधिक गम सामग्रियों के उपयोग के विषय में चर्चा की। एआरपी जितेंद्र प्रताप सिंह व जसकरण सिंह मास्टर ट्रेनर के द्वारा एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ पुस्तकों के विषय में प्रकाश डाला बताया कि पठान अभ्यास व प्रभाव पूर्ण पठान अभ्यास को समझना और अकादमी वर्ष 2024- 25 की शिक्षक संदर्शीका की समग्र समझ पर शिक्षकों के साथ पर चर्चा की गई एवं बच्चों को निपुण बनाने व टीएम की गतिविधि शिक्षक के उपयोग एवं नियमित उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं। शिक्षकों को निर्देश दिए की बच्चों का नियमित आकलन करते हुए अक्टूबर तक प्रत्येक विद्यालय को निपुण घोषित किया जाए। जिसके लिए कक्षा 1 से 3 तक के कम से कम 80% बच्चे निपुण होना अनिवार्य है। जबकि प्रशिक्षण में भोले शंकर द्वारा निपुण कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अंजलि तिवारी, रेनू कमल, प्रवीण कुमार, रोहित द्विवेदी, निसात सहित आदि लोग मौजूद रहे।