भाजपा ने अभिषेक पर फिर जताया भरोसा, चौथी बार सौंपी आईटी सेल जिलाध्यक्ष की कमान
कन्नौज। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने आईटी सेल के साईबर योद्धाओं को जनपद से लेकर बूथ तक मजबूत बनाने वाले भाजपा नेता अभिषेक पाण्डेय को एक बार फिर आईटी सेल कन्नौज का प्रमुख घोषित किया है। लोकसभा संयोजक नरेंद्र राजपूत, सांसद सुब्रत पाठक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री (समाज कल्याण) सदर विधायक असीम अरूण, विधायक अर्चना पाण्डेय, कैलाश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई। इस दौरान जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने आईटी सेल कन्नौज की जिला टीम की भी घोषणा कर दी है। सूची में हर्षित कटियार, श्याम दुबे, राज भदौरिया, शिवम मिश्रा को सह संयोजक एवं निहाल गुप्ता, ब्रह्मानंदन गौतम, राघव पाल, अंशू राजपूत, पारस कटियार, सचिन ठाकुर, शौर्य प्रताप सिंह, अभिषेक दीक्षित, ज्ञानेश चर्तुवेदी, अर्पित शुक्ला को जिला कार्य समिति सदस्य की ज़िम्मेदारी मिली है। इस दौरान जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने साईबर योद्धाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि साईबर योद्धाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के कोने कोने में पंहुचाकर जन जन को लाभ दिलाने का काम आईटी सेल के साईबर योद्धाओं का है।