आपदा प्रशिक्षण में बचाव सम्बन्धी दी गई जानकारी।

आपदा विशेसज्ञ व मास्टर ट्रेनर ने किया प्रशिक्षित

सौरिख कन्नौज
प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से बचने के लिए एक दिवसीय जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 460 प्रशिक्षणार्थियों को जिला आपदा विशेसज्ञ व मास्टर ट्रेनर द्वारा बचाव संबंधी जानकारी दी।
नगर के ऋषिभूमि इण्टर कालेज में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तरीय प्राकृतिक व मानव निर्मित दैवी आपदा से बचने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का दो चरणों मे अयोजन किया गया जिसमे ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सेवकों को जिला आपदा विशेसज्ञ जय लक्ष्मी पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कियदि आँधी तूफान या ओलावृष्टि होती है इस स्थित में विजली उपकरण बन्द कर देना चाहिये। कार या वाहन में यात्रा कर रहे तो सुरक्षित स्थान पर वाहन रोकले,जर्जर भवन मोबाईल टावर,पेड़ ,विजली खंभे व हाइटेशन लाइन से दूर रहे,टीन की छतें, धातू की चादर,होर्डिंग आदि से दूर रहकर अपना बचाव करे।कोविड के बाद हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी जिससे बचने के उपाय भी बातये गए।
वही मास्टर ट्रेनर संदीप यादव प्रशिक्षण के दौरान गर्म हवाओं(लू)से बचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वाहन के अन्दर बच्चों व पालतू जानवरों को न छोड़े वहीखाना बनाते समय खिड़की व दरवाजा खुला रखे ताकि हवा मिलती रहे।मादक पदार्थ व एल्कोहल सेवन न करे यह हानिकारक होसकता है।गर्म तापमान से बचने के लिए ज्यादातर समय मकान के निचले स्तर में बिताए वही अन्य आपदाओं से बचने के लिए सुझाव दिए।


प्रशिक्षण के दौरान आवारा पशुओं द्वारा किये जारहे नुकसान से बचने व घूमने की जानकारी देने केलिए जिला कंट्रोल रूम का नम्बर 1077,व 7080368123 पर फोन कर जानकारी देते ही आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा यदि कोई पशु घायल है।तो उसे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *