गणतंत्र दिवस पर कन्नौज पुलिस लाइन में हुई भव्य परेड, रजनी तिवारी ने किया ध्वजारोहण

पब्लिक न्यूज़ अड्डा से हिमांशु तिवारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर कन्नौज पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बीजेपी मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहे। मंत्री ने झंडारोहण के साथ ही वीर सपूतों को सलामी दी।इसके साथ ही फायर ब्रिगेड टीम ने वाटर शो से तिरंगा की छबि को दर्शाया।इसके बाद परेड का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बाइक शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। हर वर्ष की तरह इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बीजेपी मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रही। उन्होंने झंडारोहण किया। साथ ही वीर सपूतों को सलामी दी।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे से परेड के आयोजन शुरुआत हुई। जय हिंद, भारत माता की जय के नारों से पूरा पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड गूंज उठा। यहां सबसे पहले वाटर से तिरंगे को दर्शाया गया।इसके बाद उत्तर पुलिस के जवानों के द्वारा परेड का आयोजन किया गया।इसमें 112 डायल बाइक और पीआरवी का शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन लोगों को मंत्री के द्वारा किया गया सम्मानित

सबसे पहले परेड को लीड कर रही डॉ. प्रियंका वाजपेई, दूसरे कमांडर सुखपाल सिंह और तीसरे कमांडर उपनिरीक्षक दया शंकर समेत हाल ही में लूट की हत्या का अनावरण करने वाले उपनिरीक्षक और एसओजी टीम प्रभारी कमल भाटी समेत यातायात प्रभारी आफाक खान ,क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही कन्नौज के सभी गोताखोरों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम गायत्री मंत्र के साथ भक्ति गीत पर गोमती गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत दी।इसके साथ ही बाहुबली की प्रस्तुत एक निजी संस्थान के छात्रों ने दर्शकों में समा बांध दिया।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी मंत्री रजनी तिवारी ने दर्शकों को संबोधन करते हुए इस दिन की विशेषता बताते हुए जनपद को मिली उपलब्धि के बारे में बताया हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *