अविका डिग्री कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई शपथ
जलालाबाद, कन्नौज। मतदान करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में भी वयस्क युवाओं को मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए प्रेरित व जागरूक करना आवश्यक है। उपरोक्त विचार महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी यादव ने व्यक्त किए। गुरुवार को गुगरापुर क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मतदान दिवस को पर्व की भांति हर्षोल्लास से मनायें व स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। डॉ हरिओम प्रजापति ने कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र कुमार, मोरपाल सिंह, दिलावर सिंह, सचिन यादव, मोहिनी शर्मा आदि रहे।