विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर, दिया स्वच्छता का संदेश
गुगरापुर, कन्नौज। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है। तो वो स्वस्थ नहीं रह सकता है। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। क्योंकि गंदगी से कई तरह की बीमारियां पैदा होती है। स्वच्छता को अपना कर ही हम बीमारियों को खत्म कर सकते है। हमें अपने घर के अलावा आस-पास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। यह बात खण्डविकास अधिकारी उमाशंकर साहू ने कही। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को वीडीओ के निर्देशन में गुगरापुर विकास खण्ड सभागार, सभी ग्राम पंचायतों, सरकारी भवनों, चयनित मंदिरों और गंगा घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव में वृहद साफ-सफाई करने के पश्चात कहा कि आइये हम सब मिलकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ को अपना धर्म मान कर ‘कचरा मुक्त गांव’ बनाये। प्रधान प्रतिनिधि अविनाश दोहरे ने कहा कि स्वच्छता को बनाये रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में फेंकना चाहिए। खण्डविकास अधिकारी उमाशंकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान, चयनित मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड व भजन कीर्तन का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार यादव, सचिव, प्रधान, रोजगार सेवक सहित आदि रहे।