विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते फंदा लगाकर दी जान , मचा कोहराम
हसेरन । प्रेम प्रसंग में हुई कहा सुनी से विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर परिवार को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राखी उम्र 20 वर्ष पुत्री सुनील कठेरिया ने हसेरन गंग नहर के तलाव मे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चरवाहों ने जब देखा , तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। पेड़ पर विवाहिता का शब देखे जाने से हड़कंप मच गया। घर के लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पिता सुनील ने जानकारी देते हुए बताया राखी की शादी करीब एक माह पहले 23 नवंबर को सिरसागंज के कुदक पुरवा गांव निवासी राहुल पुत्र भजन लाल के साथ की थी। करीब 10 दिन पहले बेटी को ससुराल से घर लाया था। राखी का प्रेम प्रसंग हसेरन कस्बा के एक युवक से चल रहा था। शादी होने के बाद भी प्रेम प्रसंग चला रहा । किसी बात को लेकर विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।रविवार दोपहर घर से अचानक निकल गई। देर शाम सूचना मिली तो घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष ने परिजनों से बात की। चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।